Breaking News
Home / crime / समुदाय विशेष का होने की वजह से फूड डिलीवरी बॉय के साथ जमकर मारपीट के आरोप में एक गिरफ्तार

समुदाय विशेष का होने की वजह से फूड डिलीवरी बॉय के साथ जमकर मारपीट के आरोप में एक गिरफ्तार


लखनऊ में एक फूड डिलीवरी बॉय के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है, डिलीवरी बॉय के समुदाय विशेष का होने की वजह से उसके साथ मारपीट की गई बताई जा रही है। यह घटना लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में विनीत खंड की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए 1 आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और समुदाय विशेष के प्रति विद्वेष फैलाने के आरोप में केस दर्ज की है।
पुलिस के मुताबिक उपरोक्त वारदात 21 अगस्त दोपहर की है। जोमेटो के फूड डिलीवरी बॉय मोहम्मद असलम ने पुलिस में तहरीर दी है। बताया कि ऑर्डर के मुताबिक वह गोमतीनगर थाना क्षेत्र के एक मकान में डिलीवरी के लिए गया था। उस घर में 4 लोग थे। पहले इन लोगों ने उससे नाम पूछा और जैसे ही उसने अपना नाम बताया आरोपी मारपीट शुरू कर दिए। पीड़ित के अनुसार यही नहीं, आरोपियों ने उसके ऊपर गर्म पानी डालने की भी धमकी देते हुए उसे बंधक बना लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसे कई जगह सिगरेट से दाग दिया। उसके मुंह पर शराब फेंका। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद थाने पहुंचे आरोपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अमीनाबाद मौलवीगंज में रहने वाले पीड़ित मोहम्मद असलम ने के अनुसार यह वारदात रक्षाबंधन के रात की है। उस दिन आरोपियों ने 20 रोटियों का आर्डर दिया था। जब बताए गए पते पर वह रोटियां लेकर पहुंचा तो उसे पहले दूसरी मंजिल पर बुलाया गया जहां नाम पूछकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपियों ने उठक बैठक लगवाई और एक सादे कागज पर देरी से फूड डिलीवरी करने और पैसे अधिक लेने के संबंध में माफीनामा भी लिखवाया फिर लात मारकर उसे कमरे से निकाल दिया गया। वहां से निकलकर पीड़ित सीधे गोमतीनगर थाने पहुंचा, जहां उसने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई। तत्पश्चात घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। वहीं बाकी तीन आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

पुलिस ने लूट के मामले में चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, बाइक सहित मोबाइल अवैध असलहा बरामद

🔊 पोस्ट को सुनें पुलिस ने लूट  के मामले में चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow