Breaking News
Home / न्यूज़ / बांग्लादेश की घटना से आहत हिन्दु रक्षा समिति ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बांग्लादेश की घटना से आहत हिन्दु रक्षा समिति ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन


बांग्लादेश की घटना से आहत हिन्दु रक्षा समिति ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

प्रमोद सिन्हा

गाजीपुर। हिन्दुओं के महा जन आक्रोश मार्च हिन्दु समाज के लिए बांग्लादेश सहित पुरे विश्व में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उददेश्य से गुरूवार को राजकीय होम्योपैथक कालेज गुरूबाग रौजा से रैली निकाली गयी, जो ओवरब्रिज विशेष्वगंज होते हुए महुआबाग, ओपियम फैक्ट्री होते हुए कचहरी स्थित सरयू पाण्डेय पार्क मे आकर सभा में तब्दील हो गयी। जिसमें व्यक्ता के रूप में सच्चिदानन्द राय, अधिवक्ता रणजीत सिंह, गायत्री शक्तिपीठ के सुरेन्द्र नाथ सिंह, आदित्य प्रकाश आर्य समाज, दिनेश चन्द्र पाण्डेय विश्व हिन्दु परिषद ने कहा कि बांग्लादेश में हर जिले में यह वीभत्स कुकृत्य होने की सूचना है कटटरपंथियांे के निशाने पर शमशान तक नही बचे है मंदिरो को भारी क्षति पहुचाई गयी है। निरंतर अंतराल पर होने वाले ऐसे दंगों का ही परिणाम है कि बांग्लादेश मंे हिन्दु जो विभाजन के समय 32 प्रतिशत से घटकर अब 8 प्रतिशत से भी कम बचे है और वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार है।, देश की सरकार से हर सम्भव कदम उठाने की मांग करती है। वर्तमान में बांग्लादेश राजनैतिक षड़यत्र और अराजकता की दौर से गुजर रहा है जिसमें वहा रहने वाले निर्दोष अल्मसंख्यक हिन्दुओं पर धर्माधता के कारण अमानवीय अत्याचार किये जा रहे है। हिन्दुओ की सम्पत्ति को लूटा जा रहा है हिन्दु महिलाओं पर घिनौने अत्याचार किये जाने रहे है। उनकी आबरू लूटकर हत्या की जा रही है, जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। हिन्दुओ के घरो व दुकानो को आग के हवाल किया जा रहा है। वहा के शासन प्रशासन द्वारा हिन्दुओ की कोई सुरक्षा प्रदान नही की जा रही है। वहा की कानून व्यवस्था बिल्कुल निष्प्रभावी व शून्य हो गयी है। ऐसे में हिन्दु वहा एक लावारीश कौम की तरह अपने जीवन भीख मुस्लिम जेहादियो से मांग रहे है। र्बाग्लादेश मे इस समय हिन्दुओ की स्थिति बेजान लाश की तरह हो गयी है और उनकी सुरक्षा के लिए विश्व की कोई सरकार किसी भी प्रकार का कोई कदम नही उठा रही है। ऐसी परिस्थति में भारत का हिन्दु समाज मुख दर्शक बना नही रहेगा। अपने हिन्दु भाई बहनो की सुरक्षा के लिए हम सभी हर सम्भव प्रयास करेगे। बाग्ंलादेश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए वहा शान्ति एवं सौहार्द कायम रखने हेतु भारत सरकार व अन्य सरकारो से अपेक्षा है। हिन्दु हमेशा शान्ति प्रिय रहा है हिन्दु विश्व में जहा भी अल्पसंख्यक है अपने मेहनत के दम पर वहा महत्वपूर्ण योगदान करते है और हमारे हिन्दू समुदाय को अपने भाईयो की सुरक्षा के लिए सजग व सर्तक रहना होगा। आज गाजीपुर के सभी हिन्दु संगठन जिसमें व्यापारिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनो द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओ प्रति अत्याचार के विरूद्ध जनाक्रोष मार्च किया गया। आज हम भारत सरकार को इस ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते है कि बांग्लादेश के साथ साथ विश्व के हिन्दू समुदाय की सहायता व सुरक्षा के लिए जो आवश्यक कदम अतिशीघ्र उठाकर प्रभावी कार्यवाही करे। जिससे हिन्दु समाज की सुरक्षा हो सके। महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम को सरयू पाण्डेय पार्क में दिया गया। इस अभियान के समर्थन में सिविल बार एसोसिएशन, अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी, श्री हंसयोग आश्रम, प्रजापति ब्रम्हकुमारी आश्रम, श्रीगुरूसंत आश्रम गुरूबाग, आर्यसमाज समिति, गायत्री शक्तिपीठ, बालदुर्गा पूजा समिति नबाबगंज, मानस समिति हनुमान मंदिर कोट, नव युवक दुर्गा पूजा समिति मारकीनगंज, संयुक्त दुर्गा पूजासमिति चीतनाथ, जिला उद्योग व्यापार मण्डल, बजरंग दल, हिन्दु जागरण मंच, भारत विकास परिषद, अधिवक्ता परिषद, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, वनवासी कल्याण आश्रम समिति रहा। इस अवसर पर जयप्रकाश वर्मा, दीपक, सूरज, विपिन, रविराज, राजेश, अनुराग, उत्तम चौधरी, आशीष, अनिल स्वामी, विनोद उपाध्याय, नीलम चतुर्वेदी राष्ट्रीय सेविका समिति, कृपाशंकर राय, जयप्रकाश सिंह, अनमोल सिंह, चन्द्र कुमार तिवारी, सरिता अग्रवाल, अजय पाठक, नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप चतुर्वेदी, बंशीधर कुशवाहा, विनय कुशवाहा, संजय राय, वेद प्रकाश राय, संगीता बलवन्त राज्यसभा सांसद, शशिकान्त शर्मा, विनोद अग्रवाल, सुनिता सिंह, सपना सिंह, आरती सिंह, साधना राय आदि मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सच्चिदानन्द राय व संचालन अशोक कुमार राय ने किया।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड

🔊 पोस्ट को सुनें विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड झांसी ! …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow