वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर व्यवसाय विकास करेगा इंडिया पोस्ट: कर्नल विनोद
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर कर्नल विनोद पीएमजी वाराणसी ने आज पुलकित गर्ग, वाईस चेयरमैन वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने इंडिया पोस्ट के लॉजिस्टिक हब के लिए स्थान निर्धारित करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की।ज्ञातव्य है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा बाबतपुर हवाई अड्डे से करीब पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर मोहन सराय में एक ट्रांसपोर्ट नगर के साथ ही वेयरहाउस सुविधा का भी विस्तार करने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग अपने लोजिस्टिक्स सेवा के तहत वाराणसी तथा निकटवर्ती क्षेत्रों के विभिन्न उत्पादकर्ताओं के तैयार माल को अन्य राज्यों के क्षेत्रों में पहुँचाने की व्यवस्था की तैयारी कर रहा है। कर्नल विनोद ने कहा कि ई कॉमर्स और ऑनलाइन माध्यम से ख़रीददारी की सुविधा बढ़ने से इंडिया पोस्ट का पार्सल डिलीवरी का कार्य तेज़ी से बढ़ रहा है इस स्थान पर ही दूसरे राज्यों से आने वाले पार्सल और मेल आइटम्स को भी यहाँ सॉर्टिंग के लिए सुविधा हो सकेगी। वाराणसी तथा आस पास के जिलों के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जैसे लकड़ी के खिलौनें, गुलाबी मीनाकारी, भदोही तथा औराई के कालीन, गाज़ीपुर के जूट की वाल हैंगिंग, बलिया की बिंदी तथा जौनपुर की ऊनी दरी आदि के उत्पादकों को सहूलियत होगी, साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले उत्पादों को भी आसानी से बनारस में उपलब्ध कराया जाएगा।
कर्नल विनोद ने वाईस चेयरमैन वाराणसी विकास प्राधिकरण को इंडिया पोस्ट की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक विशेष सुविधा कैम्प लगाया जाएगा जिसमें आधार कार्ड के संशोधन, डाक बचत खाता, डाक जीवन बीमा तथा सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राधिकरण के स्टाफ को मिलेगा।