काशी में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने पर मंथन करेंगे विशेषज्ञ
आजमगढ़ आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के विस्तार और उत्थान पर चर्चा के लिए देशभर के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य काशी में जुटेंगे। “संसर्जनम्-2025” नामक यह एक दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान 12 अक्टूबर, रविवार को होटल रिजेंसी में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्रा ‘दयालु’ होंगे।
आयोजन समिति से जुड़े डॉ. डी.डी. सिंह और डॉ. मुकुंद पाठक ने बताया कि यह सम्मेलन आयुर्वेद के विकास और प्रसार के लिए एक सशक्त मंच सिद्ध होगा। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित देशभर के 150 से अधिक आयुर्वेदिक चिकित्सक भाग लेंगे।
डॉ. सिंह ने कहा कि काशी सदियों से आयुर्वेद की परंपरा का केंद्र रही है। यहां विद्वानों और चिकित्सकों का एकत्र होना भारतीय चिकित्सा पद्धति के लिए एक प्रेरणास्पद क्षण है। वहीं डॉ. पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में पारंपरिक औषधि, आधुनिक चिकित्सा में आयुर्वेद की भूमिका और शोध कार्यों पर विशेष सत्र आयोजित होंगे।