Breaking News
Home / BREAKING NEWS / अम्बेडकर नगर न्यूज भारत बंद पर एससी एसटी मुद्दे को लेकर किया प्रदर्शन अधिवक्ता अजय कुमार ने आलापुर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अम्बेडकर नगर न्यूज भारत बंद पर एससी एसटी मुद्दे को लेकर किया प्रदर्शन अधिवक्ता अजय कुमार ने आलापुर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


अम्बेडकर नगर न्यूज भारत बंद पर एससी एसटी मुद्दे को लेकर किया प्रदर्शन अधिवक्ता अजय कुमार ने आलापुर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट रामनगर मे भारत बंद के दौरान निरंकारी भवन से रामनगर चौक होते हुए तहसील मुख्यालय तक प्रदर्शन करते हुए आज दलित समाज के लोगो ने अपने हक हकूक की लड़ाई के लिए सम्पूर्ण भारत बंद कार्यक्रम मे शामिल हुए।दलित समाज के नौजवानों ने हाथ में बाबा साहब एवं पंचशील का झण्डा लिए हुए गगन भेदी नारा लगाते हुए पूरे जोश के साथ आगे आगे चल रहे थे।कार्यक्रम में प्रमुख नारा हम दलितों की मजबूरी है,भारत बंद जरूरी है।हम अंबेडकरवादी हैं,संघर्षों के आदी हैं।भारतीय संविधान-जिंदाबाद जिन्दाबाद।बाबा साहब – अमर रहे,अमर रहे। लोकतंत्र में तानाशाही,नहीं चलेगी नहीं चलेगी।एससी/एसटी में बटवारा,बंद करो बंद करो।निकलो बाहर मकानों से,जंग लड़ो बेईमानो से।आवाज दो हम एक हैं।दलित हक की लड़ाई है,भारत में देखो छाई है।जो दलितों से टकराएगा,वह चूर-चूर हो जाएगा।मोदी जब-जब डरता है,संविधान पर हमला करता है।फूट डालो राज करो की नीति, नहीं चलेगी नहीं चलेगी।भारतीय संविधान पूर्ण रूप से लागू करो- लागू करो। लगा रहे थे।उसके बाद अनुसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति संगठन आलापुर की अगुवाई कर रहे अधिवक्ता अजय कुमार गौतम ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत गणराज्य/उपजिलाधिकारी आलापुर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन आलापुर के उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज के द्वारा लिया गया।ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1अगस्त 2024 को दिये गये फ़ैसले का विरोध करना है तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण का उपवर्गीकरण व इसमें भी क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले को निरस्त करने हेतु संविधान संशोधन लाने व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आरक्षण को संविधान की 9वी अनुसूची में शामिल करना है।अधिवक्ता अजय कुमार गौतम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान शिव प्रसाद गौतम, गौतम,रामकृष्ण गौतम,उपेंद्र कुमार गौतम,रामनाथ गौतम तथा प्रधानगण रवींद्र कुमार यादव, सुदर्शन गौतम,पतिराम गौतम तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्यगण आशाराम त्यागी,महेन्द्र गौतम,जगदीश कन्नौजिया एवं रामप्यारे निषाद,राजेन्द्र प्रसाद दाढी,कृष्ण कुमार,अजीत गौतम,रोशनलाल गौतम,प्रिंस प्रसाद गौतम,विजय गौतम,बच्चूलाल सोनकर, सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज 

🔊 पोस्ट को सुनें 22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज  प्रमोद सिन्हा  गाज़ीपुर /आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow