रेलवे कर्मचारियों की मांगों को लेकर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन ने महाप्रबंधक से की मुलाकात
झांसी – नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (NCRMU) ने झांसी में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (GM) से मुलाकात कर कर्मचारियों से जुड़ी 16 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। महाप्रबंधक ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए इनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
यूनियन के मंडल सचिव, अमर सिंह यादव, और मंडल अध्यक्ष, भावेश प्रसाद सिंह, के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक, झांसी के कार्यालय में महाप्रबंधक से भेंट की। इस दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने विस्तार से कर्मचारियों के सामने आने वाली चुनौतियों और उनकी मांगों की गंभीरता को महाप्रबंधक के सामने रखा।
महाप्रबंधक ने यूनियन के प्रतिनिधियों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और सभी मुद्दों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इन मांगों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा ताकि कर्मचारियों के काम करने का माहौल बेहतर हो सके।
इस प्रतिनिधि मंडल में अमर सिंह यादव (मंडल सचिव), भावेश प्रशाद सिंह, (मंडल अध्यक्ष), मनोज कुमार जाट (सयुंक्त मंडल सचिव) राजेश कुमार नामदेव (मंडल कोषाध्यक्ष), निर्मल सिंह संधू (मंडल उपाध्यक्ष),, शशि कपूर (मंडल सहा. सचिव), आदि उपस्थित रहे l
यूनियन को उम्मीद है कि महाप्रबंधक के आश्वासन से कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निवारण होगा, जिससे उनका मनोबल और कार्यक्षमता बढ़ेगी।