मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने पर देवगांव में युनिवर्सल मोटर्स पर केक काट कर खुशी मनाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार सिंह तथा संस्थान के उप प्रबंधक मनीष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से केक काटा। इस मौके पर उप प्रबंधक मनीष कुमार यादव ने कहा कि यह भारत के आमजन के सहयोग का नतीजा है कि हीरो आज भी वाहन कंपनियों की हीरो बनी हुई है। अपना ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने इस कंपनी की बाइक की खूबियों का बखान करते हुए कहा कि आराम देह होने के नाते यह बाइक आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। अपना ट्रस्ट के प्रबंधक इरफान अहमद ने भी बाइक कंपनी की तारीफ की। मिर्जापुर देवगांव के पूर्व प्रधान विद्युत प्रकाश चौरसिया ने कहा ‘यथा नाम तथा गुण’ वाली कहावत को कंपनी पूरी तरह चरितार्थ करते हुए आज भी हीरो पूरी तरह हीरो बनी हुई है और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हीरो ही बनी रहेगी रहेगी। इस मौके पर राहुल यादव, अशरफ अली, मोनू यादव, अमित चौहान, अंकित यादव, सोनू यादव, सर्वेश निगम, भानु यादव तथा महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
