Breaking News
Home / Azamgarh News / वरिष्ठ पत्रकार आफ़ताब आलम बने संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी

वरिष्ठ पत्रकार आफ़ताब आलम बने संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी


वरिष्ठ पत्रकार आफ़ताब आलम बने संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी

राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा बोले – पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा पहली प्राथमिकता, आइडियल पत्रकार संगठन लड़ेगा हक़ की लड़ाई

आज़मगढ़। आइडियल पत्रकार संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को पुनः बहाल कर दिया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि संगठन की एकजुटता, पारदर्शिता और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय संयोजक पद को फिलहाल स्थगित रखा गया है तथा इस पद पर की गई सभी नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय संरक्षक मकसूद अहमद आज़मी से विचार-विमर्श के उपरांत संगठन की मजबूती और गतिशीलता बनाए रखने के लिए कुछ पदाधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

इसी क्रम में आज़मगढ़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार, संपादक एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आफताब आलम को संगठन का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे अब कोषाध्यक्ष पद के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर संगठनात्मक गतिविधियों का प्रभार भी संभालेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि संगठन को देश का सबसे सशक्त पत्रकार संगठन बनाने में सभी साथी निरंतर सहयोग करेंगे।

नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रभारी आफ़ताब आलम ने संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा –

“देश के पत्रकारों की आन-बान-शान और उनके स्वाभिमान की लड़ाई हमारी पहली जिम्मेदारी है। आज पत्रकार आर्थिक तंगी और अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। संगठन बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में सरकार से ठोस मांगें उठाएगा। आइडियल पत्रकार संगठन देशभर के पत्रकारों की आवाज है और उनकी हक़ की लड़ाई मजबूती से लड़ेगा।” आज़मगढ़ सहित देशभर के पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्रा के दूरदर्शी नेतृत्व और श्री आफ़ताब आलम के समर्पण को संगठन की नई ताक़त बताते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? बीजेपी के 8 चेहरे रेस में शामिल; RSS से जुड़े नेता का भी नाम

🔊 पोस्ट को सुनें कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? बीजेपी के 8 चेहरे रेस में शामिल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow