नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस ट्रक से टकरा गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, नासिक-शिरडी हाईवे पर पथारे के पास श्रद्धालुओं से सवार बस की एक ट्रक से टक्कर ह गई। नासिक पुलिस के मुताबिक, साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब पांच बजे का बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों और मृतकों को गाड़ियों में से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की अल सुबह नासिक से करीब 50 लोग एक लग्जरी बस में सवार होकर साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जा रहे थे। जैसे ही इनकी बस पाथरे गांव के पास पहुंची, सामने से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, यह उन 15 बसों में से एक है, जो उल्हासनगर से साईं दर्शन के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार तड़के साईं भक्तों की बस का भीषण हादसा हो गया। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चल रहा है। पुलिस घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा रही है।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि बस और ट्रक दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने कहा कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है, जांच चल रही है। इस हादसे में मौतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।हादसा मुंबई से करीब 180 किलोमीटर दूर नासिक की सिन्नार तहसील में पठारे शिवर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि अंबरनाथ में लक्ष्मीनारायण पैकेजिंग कंपनी कुल 15 बसों से अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को दर्शन कराने जा रही है। माना जा रहा है कि यह पांचवीं बस है, जो दुर्घटना का शिकार हो गई है।