वनवासी बस्ती में बांटा कम्बल
लालगंज आजमगढ़। रेतवां चंद्रभानपुर लालगंज बनवासी बस्ती में दो सप्ताह पूर्व अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण पूरी बस्ती जलकर राख हो गई थी। इसमें आज भी लोग खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने के लिए विवश हो गए हैं। बनवासी बस्ती के लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों के यहां अपनी पीड़ा को लेकर पहुंचे लेकिन मौके पर अधिकारी यह कहकर आश्वासन देते रहे कि आप चलिए हम आते हैं। लेकिन करीब दो सप्ताह बीतने पर भी उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। जब इसकी सूचना एक सामाजिक संगठन के लोगों को हुई तो वह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा एक सप्ताह पूर्व टीम द्वारा सर्दी से परेशान छोटे बच्चों के टोपी का वितरण किया गया। इसी क्रम में गुरूवार को बनवासी बस्ती में मकर संक्रांति से पूर्व संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी पीड़ित परिवार के बच्चों को लाई, दाना, भेली, ढुंढा, सब्जी तथा दर्जनों पीड़ितों को कंबल का वितरण किया। ग्रामीणों ने संस्था के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, पवन अस्थाना, प्रिंस कुमार, लकी श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव आदि का आभार व्यक्त किया।