मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर क्रांति दिवस के अवसर पर सिचाई विभाग के डाॅक बॅगले से मसीरपुर तिराहे तक तिरंगा पदयात्रा निकाली गई जिसमें सपा के कार्यकर्ता काफी जोश में नजर आए। इस मौके पर विधायक बेचई सरोज व विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव के नेतृत्व मे यात्रा प्रारंभ होने के पहले लालगंज डाॅक बॅगले पर कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि आज ही के दिन मुंबई के ग्वालिया टैंक मैदान मे महात्मा गाँधी जी के अध्यक्षता मे समाजवादी चिन्तक यूसुफ मेहर अली अच्युत पटवर्धन ऊषा मेहरा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की उपस्थिति मे स्वतंत्रता की लड़ाई को गति और धार देने के लिए अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया गया और जनता का आह्वान किया गया कि करो या मरो। इसके बाद पूरे देश मे स्वतंत्रता की लड़ाई तेज हो गयी। गाँधी जी के नेतृत्व मे हजारों-हजार जनता आजादी की लड़ाई के लिए चल पड़ी। इसमे समाजवादियो ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। इसलिए आज के इस एतिहासिक दिवस पर सभी समाजवादी साथी एक जुट होकर देश की अस्मिता एवं अखंडता व एकता के लिए एक जुट होने का संकल्प लें। इस अवसर विधायक बेचई सरोज ने कहा कि आज ही के दिन गाँधी जी ने स्वतंत्रता का विधिवत बिगुल फूंका था। उन्होंने कहा हमें अपने देश के शहीदों की थाती को बचाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पार्टी प्रवक्ता डॉक्टर अभिषेक राय, गोविन्दा गौतम, समीर अहमद, सोनू राय, शरद यादव, अरविन्द सरोज, गुलाब राजभर, कृष्ण कुमार यादव, लल्लन यादव, विनोद यादव, रम्मन यादव, मुखराम यादव तथा तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पदयात्रा मे महात्मा गांधी अमर रहें, डॉक्टर लोहिया अमर रहें, डॉक्टर अम्बेडकर अमर रहें और भारत माता की जय आदि के नारे लगाए गए।
