दसवीं मुहर्रम के रोज़ देवगांव में ताजिया जुलूस निकाल कर जंजीरी मातम किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, सीओ मनोज कुमार रघुवंशी व तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह व कोतवाल शशि मौलि पांडे भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां मौजूद हैं। हजारों वर्ष पूर्व कर्बला में हक और बातिल की लड़ाई में शहीद हुए हजरत हुसैन तथा उनके साथ के कई अन्य लोगों के शहीद किए जाने की याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम का पर्व देवगांव में काफी धूमधाम से मनाया जाता है और मातम किया जाता है। इसी क्रम में मोहर्रम की दसवीं तारीख को आज मंगलवार को ताजिया का बड़ा जुलूस निकाला गया जिसमें कई स्थान के ताजियादारों भी आकर यहां शामिल हुए और बाजार में इस समय जंजीरी मातम किया जा रहा है। जिसमें भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए सीओ मनोज कुमार रघुवंशी और कोतवाल शशि मौली पांडे भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। इस अवसर पर अभी-अभी एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच चुके हैं। देवगांव अजादार एसोसिएशन के अध्यक्ष सैफ जैदी के नेतृत्व में इस समय दर्जनों लोगों के साथ जंजीरी मातम किया जा रहा है और एसडीएम, तहसीलदार, सीओ तथा कोतवाल के साथ क्राइम इंस्पेक्टर अभय राज मिश्रा, एसआई तारकेश्वर राय, एसआई मनोज विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल रामजन्म यादव, कांस्टेबल शिवम तिवारी, कांस्टेबल संदीप सोनकर, कांस्टेबल अभिषेक सरोज, कांस्टेबल भानु यादव, कांस्टेबल अजय गौड़, कांस्टेबल संतोष सिंह आदि मौके पर मौजूद हैं और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है।
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान …