Breaking News
Home / Azamgarh News / थाना रौनापारः साइबर फ्राड का 38187.27/- रूपया वापस कराया गया

थाना रौनापारः साइबर फ्राड का 38187.27/- रूपया वापस कराया गया


थाना रौनापारः साइबर फ्राड का 38187.27/- रूपया वापस कराया गया

घटना का विवरण- आवेदक आदित्य नरायन राय पुत्र कमलनरायन रामय निवासी जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के साथ दिनांक 18.01.25 को 64000/- रुपये का साईबर धोखाधड़ी हुआ। जिसके सम्बन्ध मे आवेदक द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर दिनांक 20.01.25 को शिकायत नं0 231012500XXXXXX दर्ज कराया गया । बरामदगी का विवरणः-आवेदक आदित्य नरायन राय पुत्र कमलनरायन रामय निवासी जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत संख्या 231012500XXXX दर्ज कराया गया कि उनके साथ कुल 64000/- रुपये(चौसठ हजार रुपये) का साईबर फ्राड हुआ है। उक्त शिकायती प्रार्थना पर थाना रौनापार के साईबर टीम के का0मु0 रत्नेश सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के 64000/- रुपये मे से 38187.27 रुपये साईबर फ्राडस्टर के कुल 12 खातो मे होल्ड कराया गया पैसा होल्ड होने के उपरान्त विधि कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय से अनुरोध कर उक्त पैसे को वापस करने के सम्बन्ध मे आदेश प्राप्त किया गया। बाद प्राप्त होने आदेश सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर आवेदक के कुल 38187.27/- रुपये आवेदिका के खाते मे वापस कराया गया। 

पुलिस टीम का विवरणः- साईबर टीम थाना रौनापार जनपद आजमगढ़

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

पूर्वांचल का सबसे बड़ा लिट फेस्ट ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ नंवबर में, जुटेगी देश-विदेश की 200 से अधिक जानी-मानी हस्तियां

🔊 पोस्ट को सुनें पूर्वांचल का सबसे बड़ा लिट फेस्ट ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ नंवबर में, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow