Breaking News
Home / न्यूज़ / कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि पासवर्ड और ओटीपी, किसी के साथ साझा न करें

कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि पासवर्ड और ओटीपी, किसी के साथ साझा न करें


थाना कप्तानगंज: साइबर फ्राड का 9500 रूपया वापस कराया गया

घटना का संक्षिप्त विवरण, दिनांक- 10.05.25 को आवेदक जितेन्द्र यादव पुत्र स्व. रामफेर यादव निवासी ग्राम चेवता थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर के आवेदक के भाई जो विदेश में रहता है का पासपोर्ट व वीजा फर्जी होना बताया तथा वीजा रद्द होने पर भाई को जेल हो जाने का डर दिखाकर कई बार में पैसा ट्रानस्फर करा लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना कप्तानगंज पर साइबर हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज करायी गयी है थाने के साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 23105250XXXX है साइबर हेल्प डेस्क कप्तानंगज द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदक का 9500 रू0 होल्ड करा दिया गया था । आवेदक का फ्राड हुआ पैसो में से 9500 रूपये वापस करा दिया गया है ।  

रूपया वापसी का विवरणः-साइबर अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ पाण्डेय के निर्देशन में थाना कप्तानगंज के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी अर्खित श्रीवास्तव व महिला आरक्षी अंशिका श्रीवास्तव द्वारा आवेदक जितेन्द्र यादव पुत्र स्व. रामफेर यादव निवासी ग्राम चेवता थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदक के खाते से स्थानान्तरित हुए रूपयो की जाँच करते हुए 9500 रूपये बन्धन बैंक के खाता संख्या 202000XXXXX बैंक खातो में होल्ड कराया गया तथा मा0 न्यायालय के आदेश से वापस आवेदक के बैंक खाते में वापस करा दिया गया। आवेदक द्वारा अपने रूपये पाकर पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया। 

साइबर हेल्प डेस्क कप्तानगंज की तरफ से सभी से अपील किया गया कि किसी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करें: 

सबसे पहले, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और घटना की जानकारी दें। इसके अलावा, आप राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जितनी जल्दी आप शिकायत दर्ज करेंगे, आपके पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

 कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि पासवर्ड और ओटीपी, किसी के साथ साझा न करें।

*संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अज्ञात व्यक्ति से मिले ईमेल या मैसेज का जवाब दें।

 * ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और सुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग करें।

* अन्जान नम्बरो से आने वाले काल पर सावधानी पूर्वक निर्णय ले।

*पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*

1-थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ ।

2- उ0नि0 अमन तिवारी (साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी) थाना कप्तानगंज आजमगढ़ ।

3- क0आ0 ग्रेड बी अर्खित श्रीवास्तव (साइबर हेल्प डेस्क ) थाना कप्तानगंज आजमगढ़ ।

4- महिला आरक्षी अंशिका श्रीवास्वत (साइबर हेल्प डेस्क) थाना कप्तानंगज आजमगढ़ ।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

अधिवक्ता बुद्धिश्म राना ने वृक्षारोपण व करुणा के साथ मनाया जन्मदिवस

🔊 पोस्ट को सुनें अधिवक्ता बुद्धिश्म राना ने वृक्षारोपण व करुणा के साथ मनाया जन्मदिवस।  …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow