खुंदनपुर ग्राम सभा क्रिकेट क्लब के सौजन्य से खुंदनपुर में कराया गया क्रिकेट टूर्नामेंट
रिपोर्ट, जयनारायण शर्मा
मेहनगर, आजमगढ़। मेहनगर तहसील के खुंदनपुर ग्राम सभा क्रिकेट क्लब के सौजन्य से क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया जिसका उद्घाटन दीपक राय के हाथों हुआ। सेमीफाइनल में 4 टीमे प्रवेश की। यहा मैच का आयोजन विगत 2 वर्षों khundanpur से किया जा रहा है । मैच में फर्स्ट प्राइज 50000 का सेकंड प्राइस 30000 का और मैन ऑफ द सीरीज 3000 मैन ऑफ द मैच 1000 बेस्ट बॉलर को ₹500 बेस्ट बैट्समैन को ₹500 का नगद पुरस्कार दिया गया। इस क्रिकेट का आयोजन कासिम खान ने किया व सहयोगकर्ता शालाब शेख, फिरोज खान, इम्तियाज जलील, मसीम खान, यासीम खान, अमजद खान रहे यह मैच दिनांक 27 /01/2024 से कराया जा रहा है। जिसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया ।फाइनल में जाने के लिए अजीम 11 तबराज गारमेंट व जागापुर के बीच में कराया गया जिसमें तबराज गारमेंट जागापुर की टीम फाइनल में पहुंची और दूसरे मैच में जो फाइनल कराया गया था वह फैशन 11 मदारपुर व अब्दुल्ला 11 मसीरपुर के बीच में मैच कराया गया इसमें अब्दुल्ला मसीरपुर जीत हासिल की जिसे फ़स्ट पुरस्कार 50000 का चेक दिया गया। उपविजेता टीम को 30000 की धनराशि दी गई। मैच का समापन काफी शानदार अंदाज में हुआ और लोगों ने क्रिकेट मैच का भरपूर लुफ्त उठाया।