आसिफ खान की अध्यक्षता प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल की पहली बैठक संपन्न
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल की पहली बैठक खान कोठी में आसिफ खान की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमे लगभग 25 व्यापारियों ने भाग लिया आलोक राय अध्यक्ष होटल एसोशिएशन के वाराणसी में होने के कारण उपस्थित नहीं रहे बादशाह रा ही जी लखनऊ में होने के कारण उपस्थित नहीं हुए, मृत्यंजय सिंह और ओम नारायण सैनी जी की भी सूचना प्राप्त हुई बोर्ड के निर्णय के बाद शैज़ी काजमी को सर्व सम्मति से कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई , साथ ही संजय सिंहको नगर महामंत्री मनोनीत होने के बाद दोनों साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, साथ ही बोर्ड के द्वारा मीटिंग में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जो निम्नवत है।जिला कार्यालय जिला अध्यक्ष आसिफ खान के शोरूम में संचालित होगा। एक सीयूजी नम्बर 9044524722 जो जिला अध्यक्ष के कार्यालय में होगा जिसमें कोई व्यापारी अपनी समस्या एवं सुझाव की जानकारी दे सकेगा,अगले सप्ताह में एक बैंक में संस्था का खाता खुलेगा जिसको जिला अध्यक्ष आसिफ खान जिला महामंत्री सुनील सिंह एवं शैजी काजमी संचालित करेंगे।नए वर्ष के प्रारंभ में जिले की प्रमुख आधिकारियों को मिलकर शुभकामनाएं दी जाएगी। संस्था में नए सदस्यो को भी जोड़ने का कार्य किया जायेगा l बैठक का संचालन प्रिंस सिंह एवं आभार ज्ञापन आसिफ खान ने किया l