सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के कार्य की हुई सराहना
अतरौलिया। सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के कार्य की हुई सराहना।
बता दे कि राजा जयलाल सिंह 100 बेड कंबाइन हॉस्पिटल के प्रांगण में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ध्रुव कुमार के नेतृत्व में किये गए विदाई समारोह में सभी कर्मियों ने बुके और माला देकर भावभीनी विदाई की। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ध्रुव कुमार ने कहा कि धीरेंद्र प्रताप सिंह का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा और लोगों के बीच में अपनी एक अलग जगह बना के रखे। वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ उमेश गुलाटी और चीप फार्मासिस्ट विवेकानंद चतुर्वेदी फार्मासिस्ट सुभाष चंद्र पांडे ने कहा प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा और इनका विचार बहुत ही उत्तम रहा । इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय मिश्रा, पंकज पांडेय, प्रतीक पांडे, लैब टेक्नीशियन अंजनी मिश्रा, राजेश, अखिलेश, शशिकांत, प्रदीप, सिस्टर पुष्पा गुप्ता, निर्मला सिंह, ममता तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राजू कुमार