लालगंज आजमगढ़, सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटा खुर्द पर परीक्षा परिणाम हुआ वितरित। परीक्षा परिणाम प्राप्त कर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।मेधावी छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक एवं लहुवां कला के पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा ,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह तथा ग्राम पंचायत अधिकारी रामचंद्र राम ने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर ,पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। विद्या मंदिर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली आकांक्षा रिया,संजना चौरसिया तथा शिशु मंदिर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अंशू ,प्रिंस, व वर्षा गौतम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की स्वच्छता अभियान प्रमुख उत्सव मौर्य ,अनुशासन प्रमुख दिव्यांश यादव, सेनापति सुमति, खोया पाया प्रमुख रिशू चौहान ,बागवानी प्रमुख संस्कार को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।एल के जी में परी चौहान ,यू के जी में शिवान्या प्रजापति, प्रथम में मानसी कुमारी, द्वितीय में वर्षा गौतम, तृतीय में अंशू चौहान, चतुर्थ में अंश भारद्वाज ,पंचम में रिया कुमारी ,षष्ट में कृति प्रजापति, सप्तम् में मानसी कुमारी ,अष्टम् में आकांक्षा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में सराहनीय कार्य करने वाली प्रधानाचार्या अर्चना सिंह,रीता यादव ,शिक्षकों में मन्ता राम धर्मराज चौहान , अगर्दू यादव, सुरेंद्र यादव, श्वेता,शिव प्रकाश, विरेन्द्र मौर्य आदि को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्या ददाति विनयम् , विनायात् याति पत्रताम् । विद्या से विनम्रता आती है। विनम्रता से पात्रता का विकास होता है। पात्रता का अर्थ ग्रहण करने की क्षमता से होता है। उल्टे मुंह पड़ा हुआ घड़ा वर्षा के जल को संचित नहीं कर पता है। घड़ा का मुख ऊपर की तरफ होगा तो वह वर्षा के जल को संचित कर लेता है । अर्थात् इसी तरह हमारा मुख या ध्यान पाठ्य विषय की ओर होता है तो हम उस विषय को आसानी से ग्रहण कर लेते हैं। महेंद्र सिंह,जिला पंचायत अधिकारी रामचंद्र राम तथा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह ने छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर प्रेमनाथ सिंह, ओम प्रकाश सिंह, महेंद्र सिंह, रामचंद्र राम,सुनील, अर्चना सिंह धर्मराज चौहान ,मन्ता प्रसाद, सुरेंद्र यादव रीता यादव ,अगरदू यादव, श्वेता,शिव प्रकाश, विरेन्द्र मौर्य, देवेन्द्र प्रजापति,आनन्द चौहान आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटा खुर्द पर परीक्षा परिणाम हुआ वितरित
Check Also
अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा
🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …