थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा 2 नफर वारंटी को किया गया गिरफ्तार
एसपी जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना कासिमाबाद द्वारा माननीय न्यायालय अपर सिविल जज जू0डि0 मुहम्मदाबाद गाजीपुर द्वारा वाद संख्या 1468/06 धारा 323,504,506 भादवि बनाम उमा पुत्र देववरन निवासी ग्राम फरीदनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर आदि नफर अभियुक्तगण के विरुद्ध गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया था । मा0न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट का तामिला व गिरफ्तारी हेतु आज दिनांक 21.03.2024 को उ0नि0 आशुतोष शुक्ला मय हमराह द्वारा अभियुक्तगण के निवास स्थान ग्राम फरीदनपुर में दविश दी गयी, अभियुक्तगण 1.उमा पुत्र देववरन 2.मुन्नी पुत्र रामानन्द चौहान निवासी ग्राम फरीदनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर अपने घर पर मौजूद मिले । जिन्हें मा0न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट से अवगत कराते हुए समय 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार शुदा वारण्टी/अभियुक्तगण मा पुत्र देववरन निवासी ग्राम फरीदनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर मुन्नी पुत्र रामानन्द चौहान निवासी ग्राम फरीदनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर शामिल रहे।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 0नि0 आशुतोष शुक्ला चौकी प्रभारी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर का0 गोविन्द गौड थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।