Breaking News
Home / Azamgarh News / एमएम पब्लिक स्कूल बनारपुर के दसवीं का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत 

एमएम पब्लिक स्कूल बनारपुर के दसवीं का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत 


एमएम पब्लिक स्कूल बनारपुर के दसवीं का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत 

Maqsood Ahmad Azmi 

M.M. पब्लिक स्कूल बनारपुर सलेमपुर में विगत वर्ष की भांति दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत आने पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल देखा गया। इस वर्ष के परीक्षा में शेख रोएफा, शेख सातिब और मोहम्मद नोमान ने शानदार प्रदर्शन किया। अन्य छात्र-छात्राओं का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा और विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन किये। लगातार तीसरी बार शत प्रतिशत परिणाम आने पर विद्यालय के चेयरमैन अबुल लैस खान ने सभी छात्रों और शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष इस प्रकार का प्रदर्शन भाग्य से नहीं अपितु बच्चों और शिक्षकों के संयुक्त मेहनत और लगन का परिणाम है। सह प्रबंधक फैजान अहमद, प्रधानाचार्य राजेश सिंह ने सभी को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार का परिणाम हमारा प्रयास रहेगा। विद्यालय के सीनियर कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, जूनियर कोऑर्डिनेटर योगेंद्र यादव, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर गुलशमन आरिफ, विज्ञान विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट जेबा फिरदौस, कंप्यूटर विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट सतवंत रावत, गणित विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट शौकत अंसारी, उर्दू विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट हाफिज मोहम्मद कासिम, शैलेंद्र कुमार सिंह, विवेक मौर्य, शीजा बानो, अनीता सिंह, अनीता सरोज, हिना साहनी, प्रीति मौर्या, शकीला अंसारी, नूर फातिमा, आरफा शेख, समर शिफा, रिशु सिंह ने हर्ष के साथ सभी उत्तीर्ण बच्चों को बधाई प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow