नूरजहां चिल्ड्रन स्कूल दौना जेहतमंदपुर का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
सोमवार को सीबीएसई का रिजल्ट घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इसी क्रम में नूरजहां चिल्ड्रन स्कूल दौना जेहतमंदपुर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इंटर मीडिएट परीक्षा परिणाम में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रिया यादव ने प्रथम स्थान, निधि प्रजापति ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के द्वितीय स्थान और प्रियांशु सरोज ने तृतीय स्थान, नंदिनी सिंह ने चतुर्थ स्थान आस्था सिंह ने पांचवां और साक्षी चौरसिया, उरूज खान, अंशिका सिंह ने छठवां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार तहरीम ने सातवां दिव्यांशु ने आठवां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हाई स्कूल में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के कृति सिंह ने प्रथम स्थान, 94 प्रतिशत अंक के साथ आमिना ने द्वितीय, 93 प्रतिशत अंक के साथ खुशी यादव ने तृतीय स्थान, मोहम्मद हसनैन, अफसर असलम ने चतुर्थ स्थान, ऋषभ यादव ने पांचवां स्थान, नीरज कुमार कन्नौजिया ने छठवां, अंशिका सुमन ने सातवां स्थान, आयज़ा साकिब ने आठवां तथा अथर्व बरनवाल ने नवां स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन हाजी मोहम्मद अनीस, मैनेजर हाजी इसरार, सह प्रबंधक हाशिम इसरार, प्रिंसिपल कुर्बान शेख आदि ने बधाई प्रदान करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।