लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024, 75- गाजीपुर हेतु भारत निर्वाचन अयोग द्वारा नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक अनन्त लाल ज्ञानी का आगमन
गाजीपुर (सू0वि0) -लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024, 75- गाजीपुर हेतु भारत निर्वाचन अयोग द्वारा नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक अनन्त लाल ज्ञानी का आगमन आज दिनांक 13.05.2024 को जनपद गाजीपुर मे हो गया है। प्रेक्षक का मो0नं0- 7390862626 एवं दूरभाष नं0- 0548 2990083 है। प्रेक्षक महोदय का प्रवास स्थल लोक निर्माण विभाग, गाजीपुर के डाक बंगले में वी.वी.आई.पी. कक्ष सं 1 है।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित