आज सोमवार को नगर पंचायत कटघर लालगंज के चुनाव को लेकर कांग्रेस की एक आवश्यक बैठक लालगंज में आयोजित की गई। चुनाव संचालन पर्यवेक्षक रामानंद सागर की उपस्थिति में नगर पंचायत चुनाव लड़े जाने के मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अहेमर वकार ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया तथा यह निर्णय लिया गया कि सभी वार्डों के सभासद प्रत्याशी से लेकर चेयरमैन तक के चुनाव में कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी। ब्लॉक अध्यक्ष अहेमर वकार ने कहा कि कांग्रेस इस बार मजबूती के साथ कटघर लालगंज के सभासद और चेयरमैन का चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर राम अवध राम एडवोकेट, राकेश गुप्ता, कमलेश पहाड़िया, अकबाल अहमद, गुलाबचंद एडवोकेट, आनंद यादव, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप, संजय आदि उपस्थित रहे।
