आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से फरिहा बाजार की मां शारदा शिक्षण संस्थान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सीओ सदर सौम्या सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहने से प्रशासन और पत्रकार एक दूसरे से रूबरू होते हैं और साथ मिलकर काम करने से प्रशासन और आम जनता दोनों को काफी लाभ प्राप्त होता है। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम निजामाबाद रवि कुमार ने कहा कि कोई भी जन समस्या सामने आए तो इसकी सूचना अविलंब प्रशासन को देने से बहुत से गरीबों तथा मजलूमों को न्याय प्राप्त हो सकता है क्योंकि पत्रकार राष्ट्र का चतुर्थ स्तंभ है। उन्होंने कहा पत्रकारों को आज और अधिक अहम रोल अदा करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएमओ डॉ आनंद तिवारी ने कहा कि सर्वप्रथम राष्ट्रहित का ध्यान रखना चाहिए और इसकी भावना की आवाज को सर्वप्रथम बुलंद करना चाहिए, इसके बाद आमजन के लाभ की ओर भी पत्रकार पूरी तरह निगाह भनाए रखें। उन्होंने सचेत किया कि कोरोना के मामले पुनः बढ़ रहे हैं, इसलिए लोग इससे बचने के सभी आवश्यक उपाय अवश्य करें। एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रभु नारायण प्रेमी ने कहा कि पत्रकारिता सच दिखाने का काम करती है जिसमें बहुत खतरे भी हैं, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। लेकिन पत्रकारों को कोई खौफ नहीं रहता और वह अपनी कलम सच्चाई को उजागर करने के लिए चलाता रहता है। जिला संरक्षक अशोक चौहान ने कहा कि पत्रकारों के सच लिखने से बहुत कुछ बदल जाता है। जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडे ने कहा कि पत्रकार सच्चाई को उजागर करते रहें। किसी के नाराज और खुश होने की चिन्ता न करें। सच लिखने में कोई समस्या उत्पन्न होने पर संगठन उनके साथ हमेशा खड़ा मिलेगा। एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी संजय पांडे ने कहा कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्थापना महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन दो अक्टूबर पर की गई थी ताकि पत्रकारों की समस्याओं को संगठित होकर हल किया जा सके। तमाम अतिथियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया गया। तदुपरांत तमाम पत्रकारों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि आदि के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार मैकश आज़मी, अनिल कुमार सिंह, मिर्जा तारिक बेग, मानिक चंद गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, मकसूद अहमद, आफताब आलम, ध्यान चंद यादव, आशीष कुमार निषाद, राहुल पांडे, जय श्रीवास्तव आदि समेत पचासों पत्रकार मौजूद रहे।