देवगांव के नंदापुर में स्थित नहर के पास लगा ट्रांसफार्मर 10 जुलाई को जल गया जिसकी 11 जुलाई को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई। उस समय बताया गया कि आपकी समस्या का 24 से 48 घंटे में समाधान किया जाएगा लेकिन आज 5 दिन गुजर जाने के बाद भी न तो ट्रांसफार्मर भेज कर बदला जा रहा है और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दिया जा रहा है। शिकायत दर्ज किए जाने वाले नंबर पर बात करने पर बार-बार यही बताया जा रहा है कि वर्कशॉप से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ता पूरी तरह परेशान हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है। जहां भीषण गर्मी और मच्छरों से उपभोक्ता पूरी तरह त्रस्त हैं वहीं बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है। इससे सरकार की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लोगों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इस ओर अविलंब ध्यान दिया जाए।
Home / न्यूज़ / 10 जुलाई से जला ट्रांसफार्मर न बदले जाने से उपभोक्ता भीषण गर्मी और मच्छरों से त्रस्त, बच्चों की पढ़ाई हो रही है प्रभावित
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …