Breaking News
Home / Azamgarh News / सरायमीर: साइबर फ्राड के 30,000 रूपये वापस कराया गया

सरायमीर: साइबर फ्राड के 30,000 रूपये वापस कराया गया


सरायमीर: साइबर फ्राड के 30,000 रूपये वापस कराया गया 

पूर्व की घटनाः-दिनांक 09.09.2024 को आवेदक दिनेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र लालबहादुर निवासी ग्राम छित्तुपट्टी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को फोन द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसके लड़का मुसीबत मे फंसा है व उसकी जान जा सकती हैं । विपक्षी के मांग के अनुसार आवेदक द्वारा खुद अपने खाते व अपने भतीजे आशीष विश्वकर्मा के खाते से कुल 80,000 रूपये भिन्न-भिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिये गये । आवेदक को साइबर फ्राड की जानकारी होने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 512/24 धारा 66D IT ACT व 351(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था तथा साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत सं0 33109240XXXXX दर्ज करायी गयी थी । उपरोक्त साइबर क्राइम पोर्टल के शिकायत से 30,000 रू0 होल्ड हो गये थे । उक्त होल्ड राशि के बावत साईबर हेल्पडेस्क कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा मा0 न्यायालय से कोर्ट आर्डर बनवाकर विधिक कार्यवाही कराते हुये द्वारा आज दिनांक 24.07.2025 को 30,000 रूपये आवेदक के भतीजे आशीष विश्वकर्मा पुत्र अवधेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम छित्तुपट्टी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के खाते में वापस करा दिया गया । 

पुलिस टीम में कम्प्यूटर ऑपरेटर सौरभ थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

NCRMU झांसी शाखा नंबर 2 की प्रबंध समिति की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न

🔊 पोस्ट को सुनें NCRMU झांसी शाखा नंबर 2 की प्रबंध समिति की बैठक सफलतापूर्वक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow