पूर्वांचल का सबसे बड़ा लिट फेस्ट ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ नंवबर में, जुटेगी देश-विदेश की 200 से अधिक जानी-मानी हस्तियां
दक्षिण अफ्रीका के भारत में उच्चायुक्त प्रो. अनिल सुकलाल एवं दक्षिण अफ्रीकी ‘पोएट लॉरिएट’ डॉ. ज़ोलानी मकीवा लिट फेस्ट में बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर लेंगे हिस्सा
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर 12 जुलाई, 2025 भारत डॉयलॉग्स की ओर से नवंबर में ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा जो पूर्वांचल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा साहित्य एवं कला महोत्सव होगा। यह महोत्सव 7 से 9 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा, जिसका एक भव्य कर्टेन रेज़र कार्यक्रम 7 नवंबर को वाराणसी में और मुख्य आयोजन 8-9 नवंबर को ग़ाज़ीपुर में किया जाएगा।लिटरेचर फेस्टिवल में देश-विदेश के 200 से ज्यादा प्रतिष्ठित साहित्यकार, कलाकार, अभिनेता, संगीतकार, राजनेता, राजनयिक, भाषाविद, इतिहासकार एवं सिनेमा जगत तथा लोककला से जुड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी जिसमें दक्षिण अफ्रीका के भारत में उच्चायुक्त प्रोफेसर अनिल सुकलाल एवं दक्षिण अफ्रीका के ही ‘पोएट लारिएट’ डॉ. ज़ोलानी मकीवा शामिल हैं।इसकी घोषणा भारत डॉयलॉग्स के सह-संस्थापकों विवेक सत्य मित्रम् एवं पूजा प्रियंवदा ने गाज़ीपुर शहर के द ग्रैंड होटल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में की। इस दौरान गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल की आधिकारिक वेबसाइट (www.GhazipurLiteratureFestival.com) भी लांच की गई जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार कुमार शैलेन्द्र, वरिष्ठ कवि हरिनारायण ‘हरीश, साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी, डॉ. श्रीकांत पाण्डेय (पी.जी. कॉलेज), डॉ. राजेन्द्र सिंह राजपूत (प्राचार्य, राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज), प्रो.अमरनाथ राय (गांधी शती स्मारक पी.जी. कॉलेज) सहित शहर की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत किया।