घर के अंदर किशोरी ने फंदा लगाकर दी जान जांच में जुटी पुलिस।
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम जमलूपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांँसी के फंँदे पर लटक कर किशोरी ने खुदकुशी कर लिया। परिजनों की सूचना पर पहुंँची पुलिस ने शव को उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें शुक्रवार की सुबह जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के जमलूपुर गांँव की 15 वर्षीय किशोरी अंजनी पुत्री धनई अपने टीनशेड नुमा घर के कमरे का दरवाजा बंद करके एंगल के सहारे फांँसी का फंँदा लगाकर खुदकुशी कर लिया।घटना के समय परिवार के लोग घर पर नहीं थे वह खेत के कामकाज के लिए बाहर गए थे।घर लौटने पर उन्हें मामले की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष अक्षय कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन करके समुचित कार्रवाई की जा रही है ।