अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन ने जनपद के सौ टीबी के मरीजों को लिया गोद
आजमगढ़ जनपद में हजारों की संख्या में टीबी के मरीज मौजूद है टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आजमगढ़ जनपद में सामाजिक संगठन के बैनर तले काम करने वाले अंबिका सेवा संस्थान द्वारा बिंद्रा बाजार ने जनपद के 100 से अधिक टीवी की मरीज को गोद लिया गया जिनका समय-समय पर पौष्टिक आहार का वितरण संस्था के सहयोग से किया जाएगा आजमगढ़ जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा टीवी के मरीजों को गोद लेने के अभियान में संस्था ने यह कार्य किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार व अक्षय रोग अधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा अलग-अलग ग्राम पंचायत के 100 से अधिक टीवी के मरीज संस्था के 100 मेंबर के नाम से रजिस्टर्ड कर दिया संस्था के सभी मेंबर मिलकर टीबी के मरीजों की देखभाल व पौष्टिकआहार का वितरण करेंगे जिसका शुभारंभ मोहम्मदपुर ब्लॉक में बुधवार को 28 अगस्त से किया जाएगा यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष रूपनारायण उपाध्याय ने दिया