अतरौलिया। हिमांशु विनायक 3 वोट से जीत कर बन व्यापार संगठन का अध्यक्ष ।
बता दे कि अतरौलिया नगर पंचायत में कुल 369 व्यापारी रजिस्टर्ड है व्यापार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान में 360 व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमे 170 वोट पाकर हिमांशु विनायकर अध्यक्ष पद पर विजई घोषित किए गए।
उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनीष सोनी 167 वोट, अंकुर चौरसिया 14 वोट तथा राजकुमार सोनी को शिर्फ़ 8 वोट मिला। चुनाव पर्यवेक्षक प्रवेश कुमार कसौधन ने बताया कि अध्यक्ष पद का चुनाव निर्वाचन द्वारा होता है तथा शेष पदों पर कोर कमेटी तथा अध्यक्ष की सहमति से पदाधिकारी का चयन किया जाएगा । उन्होंने बताया अतरौलिया व्यापार मंडल का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है जिनका कार्यकाल 1 वर्ष का होता है । व्यापार मंडल के संरक्षक सगीर अहमद अंसारी ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अतरौलिया नगर पंचायत प्रशासन, पुलिस प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान है। काफी सरगर्मी के बीच लगभग 98% का मतदान हुआ जो निश्चित रूप से व्यापारियों में एक जन जागृति का कार्य करेगा । चुनाव संपन्न कराने में मुख्य रूप से पिंटू जायसवाल, अमित कुमार जायसवाल, अरविंद कुमार अग्रहरी, विक्की मद्धेशिया, रजत मद्धेशिया, नवनीत जायसवाल, राजू यादव, रिंकू मोदनवाल, गोपाल कसौधन, सुभाष कसौधन ,सागर सोनी सहित तमाम लोग थे।