कजरी महोत्सव के अंतर्गत राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से “कजरी महोत्सव “ अंतर्गत राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन लहुरी काशी पैलेस रौजा के सभागार में किया गया Iप्रतियोगिता में जनपद भर के विभिन्न विद्यालयों से आये हुये 276जोड़े के रुप में 552 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया I प्रतियोगिता में कक्षा एल केजी से कक्षा 4 तक के नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी प्रस्तुत की ऐसा लग रहा था मानो गाजीपुर की धरती पर स्वर्ग से देवालय उतर गया हो I राधा कृष्ण का वेश धारण कर प्रतियोगियों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जन को आश्चर्यचकित कर दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माता कवलपति मैटरनिटी एण्ड रिसर्च सेन्टर से डा0 बीती सिंह रही जबकि विशिष्ट अतिथि रामदूत इंटरनेशन स्कूल से श्रीमती अनीता यादव रही कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 पूजा श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि ने राधा कृष्ण के रूप मे उपस्थित प्रतियोगियों की आरती उतार कर सभी प्रतियोगियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वेलफेयर क्लब जिले की एकमात्र ऐसी संस्था है जो नौनिहालों से लेकर हर उम्र के छात्र छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। राधा कृष्ण प्रतियोगिता में जनपद भर के दूर क्षेत्रों आए हुए प्रतियोगी बच्चो ने यह साबित कर दिया की क्लब का प्रयास पूरी तरह से सफल है। उन्होंने क्लब के कार्यकर्ताओं को साधुवाद देते हुए वेलफेयर क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना किया। निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में श्रीमती सरोज यादव, श्रीमती प्रीती आनन्द एवं श्रीमती स्नेहा मौर्या उपस्थित रही Iनिर्णायक मंडल के अनुसार प्रथम स्थान पर सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल से दिव्यांस दत्ता ज्योत्सना झा, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से शानवी प्रजापति आरव, सूरज इंटरनेशनल स्कूल कासिमाबाद से वर्णिका यादव शिवम यादव, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से सौम्या कुशवाहा विराट कुशवाहा, अवध इंटरनेशनल स्कुल फिरोजपुर से कृतिका यादव पियूष प्रजापति, डिवाइन हर्ट पब्लिक स्कूल अगस्ता से आराध्या दूबे विवान जायसवाल, रामदूत इंटरनैशनल स्कूल से शानवी सिंह साहित्या, चंदिनी पब्लिक स्कूल से मेहनूर नाज देव जीत सरकार, आरजेपी स्कूल सैदपुर से हरी प्रिया शौर्य विश्वकर्मा रहे जबकि द्वितीय स्थान पर सन्त कबीर पब्लिक स्कूल तुलसीपुर से आस्था अभिनंदन, एसएन इंटरनेशनल स्कूल महाराजगंज से कृतिका मिष्टी, स्वामी विवेकानन्द स्कूल बंधवा से जिंशा बानो प्रांजल यादव, सनराइज पब्लिक स्कूल जंगीपुर से प्रीती अर्पित, दी प्रेसिडीयम इंटरनेशनल स्कूल से वैष्णवी राजवीर, केजीएन पब्लिक स्कूल तुलसीसागर से युवराज शिरीष, शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल से पीहू मिश्रा शौर्य सिंह, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल से अनामिका ओम, चंद्रावली शिक्षा निकेतन से श्रीजा वेदिका, श्री राम पब्लिक स्कूल सिकंदरपुर से शोफिया अभिनंदन, बैजनाथ शिशु बिहार से कृतिका अविरल श्रीवास्तव रहे इसी प्रकार तीसरे स्थान पर सनराइज स्कूल पखनपुरा से मायरा राज़ शर्मा, किट्स जी स्कूल से फरीहा कर्तव्या रहे। इस अवसर पर आदित्य कुशवाहा, सत्यदेव दूबे, अंकित सिंह, राम कुमार विश्वकर्मा , संजय वर्मा,अजय यादव आदि उपस्थित रहे I क्लब आडिटर डा0 जितेन्द्र कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।