शालिनी राय बनी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की जिला मंत्री, बधाई देने वालों का लगा ताँता
ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मदपुर वीरेंद्र यादव द्वारा बुधवार को आजमगढ़ मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री की उपस्थिति में शालिनी राय को सर्वसम्मति से प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता दिलाते हुए महिला प्रकोष्ठ की जिला मंत्री की जिम्मेदारी दी गई।उसके बाद उपस्थित सभी पदाधिकारियो द्वारा नव निर्वाचित महिला प्रकोष्ठ के जिला मंत्री शालिनी राय को बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश मणि त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिमन्यु यादव, मांडलिक मंत्री अतुल सिंह, संयुक्त मंत्री आशुतोष सिंह, आई टी सेल प्रभारी अश्वनी सिंह,मुहम्मदपुर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, ब्लॉक मंत्री प्रदीप कुमार राना,महाराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव, हरैया ब्लॉक अध्यक्ष हवलदार यादव, अंजनी कुमार मिश्रा मुहम्मदपुर,दिनेश चंद्र पांडे ब्लॉक अध्यक्ष सठियाव, राकेश मणि त्रिपाठी मंत्री सठियाव, इंद्रसेन सिंह,रविन्द्र यादव,संतोष यादव, सत्यप्रिय सिंह,मयंक विद्रोही,संजीव सिंह, हरिहर यादव, सिंपल सिंह,अमृता वर्मा, प्रतिभा पाठक, आशा सिंह, ममता राय आदि लोग उपस्थित रहे।