लालगंज,आजमगढ़, श्री हनुमान प्राकट्योत्सव पर हनुमान गढ़ी लालगंज में हुए विविध आयोजन । पूरे दिन दर्शन, पूजन करने वालों का लगा रहा तांता ।शिव प्रकाश दास उर्फ फलाहारी बाबा व इंद्रपाल दास महाराज ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर प्रत्येक वर्ष शोभायात्रा निकाली जाती है तथा सायं काल विशाल भंडारे का आयोजन होता है ।जिसमें क्षेत्र के बालक, युवा ,वृद्ध, महिलाएं काफी संख्या में प्रसाद ग्रहण करते हैं। भंडारे से पूर्व नगर के प्रमुख व्यवसायी दीन दयाल बर्नवाल, बलिराम बर्नवाल ने श्री बजरंगबली का श्रृंगार कर,थाल में विविध प्रकार का भोग सजाकर अर्पित किया। भोग अर्पण के बाद बजरंगबली का पूजन हुआ।शिव प्रकाश दास उर्फ फलाहारी बाबा ने कहा कि हनुमान जी अजर, अमर हैं। चिरंजीवी हैं ।उन्हें मांता सीता से अजर अमर तथा गुण निधि होने का आशीर्वाद प्राप्त है। श्री हनुमान जी कलयुग के सर्वश्रेष्ठ देवता हैं।वह भक्तों की पुकार जल्दी सुनते हैं।वह संकट मोचन हैं ।रोग दोष हरने वाले हैं।तथा रिद्धि सिद्धि दाता हैं। इस अवसर पर शिव प्रकाश दास उर्फ फलाहारी बाबा,इंद्रपाल दास जी महाराज ,आर के नाथ योगी,पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा , पुजारी नन्दलाल,देवनाथ दास , बैजनाथ सिंह , सुनील,आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
Check Also
गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …