स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के क्रम में पूरे जनपद में ग्राम पंचायत में हाट बाजार व टोला मोहल्ला में संचारी रोग रोकथाम नियंत्रण के तहत साफ सफाई किया जा रहा है। जगह-जगह शादी विवाह का कार्यक्रम चल रहा है, वहां साफ सफाई किया जा रहा है जिससे कि वातावरण शुद्ध रहे। रोग का प्रकोप ना हो आज दिनांक 23 अप्रैल 2024 को राजस्व ग्राम चकगोरया में संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत रोड के दोनों पटरी पर झाड़ू लगाते हुए नाला की सफाई करते हुए दवा का छिड़काव करते हुए आसपास लोगों को जागरुक करते हुए कि आप लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें जिससे की तरह तरह का रोग का प्रकोप चल रहा है उसे निदान पाया जाए। श्रीमान ग्राम प्रधान जी के देख रेख में साफ सफाई करते हुए गुलाब चौरसिया अभय चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
