Breaking News
Home / Azamgarh News / चकगोरया में संचारी रोग रोकथाम नियंत्रण के तहत साफ सफाई

चकगोरया में संचारी रोग रोकथाम नियंत्रण के तहत साफ सफाई


स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के क्रम में पूरे जनपद में ग्राम पंचायत में हाट बाजार व टोला मोहल्ला में संचारी रोग रोकथाम नियंत्रण के तहत साफ सफाई किया जा रहा है। जगह-जगह शादी विवाह का कार्यक्रम चल रहा है, वहां साफ सफाई किया जा रहा है जिससे कि वातावरण शुद्ध रहे। रोग का प्रकोप ना हो आज दिनांक 23 अप्रैल 2024 को राजस्व ग्राम चकगोरया में संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत रोड के दोनों पटरी पर झाड़ू लगाते हुए नाला की सफाई करते हुए दवा का छिड़काव करते हुए आसपास लोगों को जागरुक करते हुए कि आप लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें जिससे की तरह तरह का रोग का प्रकोप चल रहा है उसे निदान पाया जाए। श्रीमान ग्राम प्रधान जी के देख रेख में साफ सफाई करते हुए गुलाब चौरसिया अभय चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

कमलाकांत शुक्ला आइडियल पत्रकार संगठन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी बने,अनमोल यादव को जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर बनाया गया

🔊 पोस्ट को सुनें कमलाकांत शुक्ला आइडियल पत्रकार संगठन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी बने,अनमोल यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow