2 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के ठेकेदार व हिस्ट्रीशीटर सहित तीन अभियुक्तो को 01 किलो मादक पदार्थ हेरोइन (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 02 करोड़ रूपये है ) के साथ रंगे हाथ हेतिमपुर मोड़ के पास से स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली की पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 28.03.2024को स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारागिरफ्तारी की गयी हिरासत में लिए गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग 01 साल से हेरोइन तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं। अधिक पैसा कमाने के लालच में हम लोग झारखण्ड के चतरा जाकर कम दाम पर हेरोइन को खरीदकर उसे बनारस व राजस्थान के कोटा आदि स्थानों पर ऊँचे दामों पर विक्रय कर मिलने वाले पैसों को आपस में बाँट लेते हैं और उसी पैसे से अपने परिवार का भरण-पोषण व अपने शौक पूरे करते हैं।