विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
ग्वालियर: आज दिनांक 14.08.2025 को रेल प्रबंधक श्री दीपक सिन्हा जी के मार्गदर्शन एवं मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में ग्वालियर के प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि यह दिन देश के विभाजन की त्रासदी से पीड़ित लोगों के दर्द को याद करने और उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने का है। उन्होंने कहा कि विभाजन के कारण लाखों लोगों ने विस्थापन का दंश झेला। आज हम सभी उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि देश इस इतिहास को कभी न भुलाए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक वाणिज्य प्रबंधक ग्वालियर श्री आर आर वर्मा, स्टेशन प्रबंधक श्री जी एस राठौर, प्रभारी निरीक्षक रेल सुरक्षा बल श्री मनोज शर्मा, वरिष्ठ खंड अभियंता टेली पीएन तिवारी, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक श्री मनोज शर्मा, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक श्री कैलाश कुमार मसकोले, मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री प्रवीण पचौरी, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक श्री मनीष विसोनिया, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री बलराम मीना, मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री मनोज सिंह, लिपिक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय एवं अन्य कई विभागों के कर्मचारी व पर्यवेक्षक और यात्रीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक श्री बी एस कसाना द्वारा किया गया।