Breaking News
Home / BREAKING NEWS / शशि थरूर ने पार्टी नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” संबंधी दावे का समर्थन करते हुए इसे गंभीर मुद्दा बताया

शशि थरूर ने पार्टी नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” संबंधी दावे का समर्थन करते हुए इसे गंभीर मुद्दा बताया


शशि थरूर ने पार्टी नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” संबंधी दावे का समर्थन करते हुए इसे गंभीर मुद्दा बताया

नई दिल्ली- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” संबंधी दावे का समर्थन करते हुए इसे गंभीर मुद्दा बताया और निर्वाचन आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की। थरूर ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर कांग्रेस के आधिकारिक पोस्ट को पुनः साझा करते हुए लिखा कि “ये गंभीर प्रश्न हैं जिनका समाधान सभी दलों और मतदाताओं के हित में किया जाना चाहिए। हमारा लोकतंत्र इतना मूल्यवान है कि इसे अक्षमता, लापरवाही या जानबूझकर की गई छेड़छाड़ से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता।” उन्होंने आयोग से आग्रह किया कि वह तुरंत कदम उठाए और प्रवक्ता नियमित रूप से देश को सूचित करे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 वोट चोरी हुए, जबकि यह सीट भाजपा ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी। उन्होंने इस संबंध में मतदाता सूची के आंकड़े भी साझा किए। थरूर का यह समर्थन इसलिए खास है क्योंकि पार्टी से मतभेद के बाद उन्होंने लंबे समय से राहुल गांधी के किसी मुद्दे पर इतना खुलकर साथ नहीं दिया था। अब कांग्रेस, निर्वाचन आयोग पर दबाव बना रही है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पारदर्शिता सुनिश्चित करे।

 

(फोटो सौजन्य: ANI)

 

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

पूर्वांचल के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश व बिजली गिरने की संभावना

🔊 पोस्ट को सुनें पूर्वांचल के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश व बिजली …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow