24 जून 2022 को चौकी प्रभारी रासेपुर अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन ग्राम जियापुर गेट के पास कंचनपुर पिकेट पर लगे कर्मचारी कांस्टेबल रामविलाश मौर्या व कांस्टेबल इंदल यादव को तलब कर संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि दौराने चेकिंग पिकप टाटा सफेद रंग व उसके पीछे एक सफेद रंग की स्कार्पियो आती हुयी दिखाई दी। जिसे रोकने का इशारा किया गया तो दोनो गाडियो के चालक गाड़ियो को मोड़ कर भागने का प्रयास किये। तभी पुलिस वालो ने दौड़ाकर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर एक गाड़ी को पकड़ लिया। इस दौरान गाड़ी में बैठे लोग अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे लेकिन मौके पर चालक को पकड़ लिया गया। दूसरी गाड़ी स्कार्पियो भी अंधेरे में भागने में सफल रही। पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछते हुये नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रमाकान्त यादव पुत्र रामबड़ाई यादव निवासी बबुरा (समस्तीपुर) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से गाड़ी में 8 गोवंश मिले। कड़ाई से पूछताछ कर बताया कि मेरी गाड़ी में धर्मराज पासी पुत्र अतवारू पासी निवासी जियापुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़, लाला नट साकिन नगरी थाना मोहम्दाबाद जनपद मऊ, बैठे थे वे लोग गाड़ी मोड़ते समय गाड़ी से कूदकर अंधेरे का लाभ लेते हुये भाग गये। स्कार्पियो के बारे में पूछने पर भी उसने उसके विषय में विस्तार से बताया। उसने बताया कि हम सभी लोगो का एक गिरोह है। गिरोह का सरगना राजकुमार पासी पुत्र रामजनम पासी निवासी समस्तीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ है। हम सभी लोग मिलकर गोवंश की तस्करी करते हैं। फर्जी नामो से गाड़ी खरीदकर उसका बिना रजिस्टेशन कराये फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गोवंशो की तस्करी करते है और उसे बिहार ले जाकर अधिक से अधिक दामो में बेच देते है। बरामद शुदा टाटा योद्धा पिकप गाड़ी को एमबीएक्ट की धारा 207 में सीज किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 159/2022 धारा 419/420/467/468/471 आईपीसी व 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक- 05.07.2022 को उ0नि0 ओम प्रकाश नारायण सिंह मह हमराह द्वारा मुकदमा उरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार पासी पुत्र स्व0 रामजनम पासी निवासी ग्राम समसुदीनपुर थाना जहानांगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष को ग्राम रासेपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उप निरीक्षक ओमप्रकाश नारायण सिंह , कांस्टेबल अनिरुद्ध प्रसाद थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ शामिल रहे।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / गोवध अधिनियम में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने रासेपुर चौराहा के पास से किया गिरफ्तार
Check Also
अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा
🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …