आज मंगलवार को आजमगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल उर्फ निरहुआ का आजमगढ़ से वाराणसी जाते समय नेशनल हाईवे 233 के तरफकाजी में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चित्र देकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया तथा उन्हें चुनाव में विजयश्री का वरण करने पर बधाई दी गई। आगे बढ़े नवनिर्वाचित सांसद ने देवगांव में थाना मोड़ के सामने शिव मंदिर पर रुक कर दर्शन पूजन किया तत्पश्चात वह वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए। इस मौके पर सचिव विमल बावरा, एडीओ पंचायत ओपी सिंह, ग्राम प्रधान तरफकाजी संजय चौहान, मिर्जापुर प्रधान प्रतिनिधि अशोक प्रजापति, सूर्य प्रताप यादव, रामलाल, रत्नेश, महेंद्र तिवारी, कृष्णानंद, अजीत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। उत्साहित युवाओं ने इस अवसर पर जोरदार नारेबाजी की तथा उनका स्वागत किया।
Home / न्यूज़ / नवनिर्वाचित सांसद निरहुआ का तरफकाजी में किया गया भव्य स्वागत, देवगांव में रुककर शिव मंदिर का उन्होंने किया दर्शन पूजन
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …