देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पल्हना पुलिस चौकी के कहला सिकंदरपुर में मंगलवार की रात चोर दो दुकानों से लाखों का माल समेट लिए और फरार हो गए। प्राप्त समाचार के अनुसार नंदलाल पुत्र अलगू की पल्हना रोड पर दुकान है जिसमें सोमवार की रात अज्ञात चोर घुस गए और नंदलाल के पुत्र रवि के अनुसार शटर का ताला तोड़ कर दुकान और गोदाम से अरहर की 8 बोरी दाल, मटर की दाल पांच बोरी, चीनी 8 बोरा, मसाला तथा किराना के सामान, निरमा व विदिशा डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, कई टिन तेल और ₹8000 नकदी आदि सामान समेट लिए और फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार उसका तीन से चार का सामान चोरी हुआ है। इसी प्रकार बगल के गणेश पुत्र पप्पू की दुकान से भी डीजे मशीन, बाजा और झालर आदि चोर उठा ले गए।
पीड़ितों को जानकारी तब हुई जब वह आज मंगलवार को सवेरे दुकान पर पहुंचे और शटर का ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद सूचना देने पर देवगांव कोतवाली और पल्हना चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक जानकारी प्राप्त करके जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। पीड़ित के पुत्र रवि ने बताया कि उनके पिता तहरीर देने के लिए थाने पर गए हुए हैं।
Home / न्यूज़ / शटर का ताला तोड़ कर कहला सिकंदरपुर में किराना की दुकान व एक अन्य दुकान से लाखों का माल समेट ले गए चोर
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …