मथुरा/अलीगढ़ः आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के काफिले पर हमला कर दिया गया है. चंद्रशेखर शुक्रवार को रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत करनावल गांव से काफिले के साथ मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिर्रेला गांव से भगत नगरिया जा रहे थे.इसी दौरान गांव परसौतीगढ़ी के पास बाइक सवार अज्ञात लोगों द्वारा चंद्रशेखर की काफिले पर पथराव कर दिया. काफिले में शामिल कुछ पुलिसकर्मी और कार्यकर्ता चोटिल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. चंद्रशेखर के समर्थकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
