Breaking News
Home / Azamgarh News / बैरीडीह में राष्ट्रीय योगी वाहिनी की बैठक हुई संपन्न

बैरीडीह में राष्ट्रीय योगी वाहिनी की बैठक हुई संपन्न


लालगंज बैरीडीह में राष्ट्रीय योगी वाहिनी की बैठक हुई संपन्न

 

लालगंज विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा बैरीडीह में राष्ट्रीय योगी वाहिनी के जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मिर्जा तारिक बेग की अध्यक्षता में बैठक हुई ,बैठक में राष्ट्रीय योगी वाहिनी के उत्तर प्रदेश संयोजक प्रवीण मिश्रा, जिलाध्यक्ष नित्यानंद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ राकेश विश्वकर्मा,जिला मंत्री इंद्रेश मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, राष्ट्रीय योगी वाहिनी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह ,संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित होकर बैठक का हिस्सा बने कार्यक्रम का संचालन राकेश विश्वकर्मा ने किया सर्वप्रथम समाज सेवी मोहम्मद ताहिर शेख ने कार्यक्रम के मुख्य अथिति रहे जिलाध्यक्ष नित्यानंद सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया स्वागत की अगली कड़ी में प्रदेश से जिला स्तर के समस्त पदाधिकारियों का बारी बारी माल्यार्पण किया गया , कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ जिलाध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय योगी वाहिनी संगठन समाज में दबे,कुचले, शोषित,वंचित, की आवाज उठाने के लिए बनाया गया है हम समाज के सबसे निचले पायदान के व्यक्ति के लिए भी कार्य करने की क्षमता रखते हैं समाज का कोई भी व्यक्ति रात 12 बजे हमे याद करता है तो हम उसकी मदद के लिए खड़े रहते हैं उन्होंने उपस्थित जनता से यह अहवाहन किया की आप हमसे जुड़ें हर संभव मदद की जाएगी, उन्होंने बताया कि सबकी मदद करने के बाद भी लोग सरकार के प्रति नाराज हैं जिसका असर इस बार चुनाव में देखने को मिला है उन्होंने जनता को यह विश्वास दिलाया कि आपके साथ भाजपा सरकार खड़ी है किसी भी मदद के लिए हमारा संगठन मौजुद रहेगा वही समाज सेवी मोहम्मद ताहिर शेख ने सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए विकास की राह पर सदैव अग्रसर रहनें की बात कही उन्होंने बताया समाज में किसी गरीब की मदद के लिए मैं सदैव तैयार रहता हुं इस अवसर पर राबिन सोनी, योगेश विशकर्मा मिर्जा असलम बेग, संजय कुमार, लालसा प्रसाद, जवाहिर मौर्या, आदित्य सोनी, इफ्तेखार अहमद, आलम, आमिर सेख, मोहम्मद शाद, पलकधारी, रामकेर आशीष यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे,

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जहानागंज खण्ड में निकला पथ संचलन

🔊 पोस्ट को सुनें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जहानागंज खण्ड में निकला पथ संचलन सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow