अतरौलिया। सुविधाओं से सुसज्जित “आरव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल” न्यूरो केयर ट्रामा सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ। बता दे की जहां बीमारी और दवाइयां दिन प्रतिदिन लोगों की ज़रूरतें बनती चली जा रही हैं वही लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतरौलिया छितौनी स्थित गुरु कृपा इलेक्ट्रॉनिक के सामने, उत्तर दिशा में आरव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल न्यूरो केयर ट्रामा सेंटर का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के जाने-माने मानसिक चिकित्सक डॉ आमिल हयात खान व डॉ अमित कुमार शाहनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस दौरान उपस्थित डॉक्टरों ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया । न्यूरो केयर ट्रामा सेंटर के खुल जाने से अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कहीं दूर नहीं जाना होगा। उन लोगों को अब सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलने जा रही है, जिसके अंतर्गत ओ0पी0डी आई0पी0डी एवं सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा भी लोगो को मिलेगी । जाने माने मानसिक रोग चिकित्सक आमिल हयात खान ने बताया कि कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के अस्पताल खुल जाने से अब लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी जिनके लिए उन्हें काफी दूर जाना पड़ता था साथ ही साथ उन गरीब लोगों को भी यह सुविधा मिलेंगे की वह अपना इलाज एक अच्छे डॉक्टर से समय पर कर सके। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अमित कुमार साहनी की जितनी तारीफ की जाए वह काम है बहुत ही कम समय में इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया और इस ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कम खर्चे में अच्छे इलाज की सुविधा देने के लिए अस्पताल की नींव रखी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अमित कुमार हमारे जूनियर रहे हैं हमारे डिपार्टमेंट में इन्होंने जब ज्वाइन किया वहीं से इनकी मानसिक रोग में जो रुचि थी और धीरे-धीरे -तीन चार साल की पढ़ाई करने के उपरांत जो एमडी सैकेटरोजन नहीं बन पाता इन्होंने उस रुचि को 2 साल के अंदर में सीख ली और इनके सीखने की वह कला थी जो इनको आज इस मुकाम पर खड़ा किया। एमडी सेक्रेटिजन में यह सबसे बेहतर है। लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉक्टर दीनानाथ पटेल ने कहा कि मेरा काम सर्जरी का है जो इस क्षेत्र में समय के साथ जितनी भी लोगों को सर्जरी से संबंधित समस्याएं होंगी उसके लिए हम लोग उनकी स्थिति के अनुसार उनको ठीक करेंगे। गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर सत्येंद्र वर्मा ने कहा कि यहाँ मरीजो को सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी चाहे वह पैसों के लेवल पर हो या गरीब हो सभी को एक समान सुविधा मिलेगी। सीनियर मैनेजर अश्विनी सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ अमित कुमार साहनी, डॉक्टर सत्येंद्र वर्मा, डॉक्टर दीनानाथ ,डॉक्टर सत्यजीत मौर्य, डॉक्टर श्रेया, सीनियर मैनेजर अश्वनी सिंह, अंशुमान, बलवंत ,आशुतोष, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।
Home / आजमगढ़ न्यूज़ / Atraulia / “आरव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल” न्यूरो केयर ट्रामा सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ
Check Also
अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा
🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …