Breaking News
Home / BREAKING NEWS / दिनदहाड़े पत्रकार को गोली मारे जाने की घटना कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह

दिनदहाड़े पत्रकार को गोली मारे जाने की घटना कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह


दिनदहाड़े पत्रकार को गोली मारे जाने की घटना कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह

•संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम जयसिंह पुर निवासी पत्रकार राजकुमार मौर्य को बीती शाम 6.30 बजे के पास के गांव के निकट हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया। आपको बता दें कि हमलवार बदमाशों की गोली से घायल पत्रकार के शोर मचाने पर अगल बगल के लोग दौड़ पड़े लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आनन फानन में सीएचसी जहांगीरगंज भेजा जहां से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी जांघ में लगी गोली निकाली गई तथा उनका इलाज हुआ। संप्रति घायल पत्रकार की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जिला अस्पताल में हो रहे इलाज से असंतुष्ट पत्रकार का इलाज अतरौलिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जा रही है। इस संबंध में स्थानीय थाने में अपराध संख्या 191/24 धारा 147,148 ,149,307, 504 आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। घायल पत्रकार के पुत्र विशाल मौर्य की तहरीर पर मुकदमे में चार नामजद एवं चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी एवं कार्यवाही के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की सूचना पाकर आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त जिला अस्पताल जाकर घायल पत्रकार का हाल-चाल लिये एवं पुलिस अधीक्षक से त्वरित कार्रवाई करने की उन्होंने मांग की और कहा उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है। कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। देश का चौथा स्तम्भ भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस को कितना सुरक्षित माना जाए। दिनदहाड़े एक पत्रकार को गोली मारने की घटना से पत्रकारों मे रोष व्याप्त है और शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे जिले में पत्रकार धरना प्रदर्शन करने पर मजबूत होंगे । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी, वरिष्ठ पत्रकार रुद्रप्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री कृष्ण चंद्र दूबे, तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव, तहसील अध्यक्ष जलालपुर नियाज़ तौहीद सिद्दीकी, तहसील अध्यक्ष अकबरपुर गिरजाशंकर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार लालमणि गोंड, पत्रकार अनिल यादव, जिला महामंत्री शिवकुमार गुप्ता, पत्रकार अनीस मसूदी, पत्रकार मनोज यादव, कृष्ण सिंह, संजय शर्मा, डा शमीम, विकास तिवारी, मनोज तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, पंकज कुमार,पवन उपाध्याय पुनीत दूबे पत्रकार समाज कल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एडवोकेट हरिमोहन दूबे ने अस्पताल पहुंचकर घायल पत्रकार का हाल-चाल जाना और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow