पुलिस द्वारा जबरन खेत की सिचाई रोकवाने की उच्चाधिकारियों से शिकायत
संवाददाता आलापुर अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थाना के केशरपुर निवासी गिरजा प्रसाद ने तहसील दिवस सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मैं अपने खेत की सिंचाई कर रहा था कि गांव के ही विपक्षियों ने खेत की सिंचाई रोकवा दिया जिसकी शिकायत थाना से लेकर तहसील तक किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे प्रार्थी काफी परेशान हैं उन्होंने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है मामले में थानाध्यक्ष जहाँगीरगंज ने बताया की प्रकरण संज्ञान में है उक्त भूमि पर पूर्व में सीआरपीसी 145की कार्यवाही उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में विचाराधीन है। जिसके वजह से दोनों पक्षो को बताया गया है की दोनो पक्ष कोई भी कार्य उक्त भूमि पर न करे मामला विवादित है सक्षम न्यायालय से पैरवी कर मामले का निस्तारण कराएँ।