Breaking News
Home / BREAKING NEWS / आशा आश्वी हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क जाँच एवं दवा वितरण का हुआ आयोजन

आशा आश्वी हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क जाँच एवं दवा वितरण का हुआ आयोजन


आशा आश्वी हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क जाँच एवं दवा वितरण का हुआ आयोजन

प्रमोद सिन्हा 

गाज़ीपुर /आशा आश्वि हॉस्पिटल(संचालित आशा आश्वी सामाजिक सेवा ट्रस्ट) द्वारा 08/01/2025 दिन बुधवार को ग्राम मुहम्मदपुर सरकारी राशन वितरण दुकान के पास निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर कैम्प एवं दवा वितरण का कार्यक्रम “अंचल यादव प्रधान प्रत्याशी के सौजन्य से किया गया, जिसमे सैकड़ो मरिज़ो का शुगर जाँच, बीपी जाँच, बुख़ार जाँच किया गया एवं आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया ! कार्यक्रम का उद्घाटन अविनाश जायसवाल “नेपाली” अध्यक्ष नगर पंचायत दिलदारनगर के द्वारा किया गया! इस मौक़े पर डा0 अज़हर इमाम बी०यू०एम०एस० (फ़िजिशियन), डा० विपिन गिरी (बी०डी०एस०, दंत रोग विशेषज्ञ), डा० आमिर परवेज़ एमबीबीएस (आँख रोग विशेषज्ञ), डा० अखिल आनंद (बीयूएमएस, जनरल फ़िज़िशियन) सहयोगी योगेश श्रीवास्तव अशोक भारती, बिना, अर्चना रीना यादव पुत्तुल लैब टेक्निशियन समीर ख़ान, ख़ुशबू, हॉस्पिटल स्टाफ़ चंदन यादव शाहिद ओम वीर बीनू वर्मा अर्चना अभिषेक दवा टीम मो० शाहिद ओम वीर आदि विशेष सहयोग अजय यादव सिंटू यादव ! कैम्प में आए मुमताज़ संतोष, योगेस संजय बीरू घूरा जनार्दन संजय एकराम चंदन आदि ने बताया कि कैम्प में आने पर अच्छा इलाज का सुझाव मिला और बेहतर चेकअप हुआ ! ऐसे आयोजन समय समय पर होने चाहिए। कैम्प संचालन मैनेजर अमित यादव एवं अहमद नवाज़ ने किया। जिन्होंने ने बताया कि उक्त कैंप का आयोजन निःशुल्क सेवा भाव के लिए किया गया एवं कैंप के माध्यम से आए सभी मरीज़ों के उपचार, जाँच पर 40 प्रतिशत एवं ऑपरेशन पर 25 प्रतिशत दवाओं पर 10 प्रतिशत के छूट का लाभ भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी डॉक्टरों एवं सहयोगियों को अंचल यादव, अमित यादव, अहमद नवाज़ द्वारा सम्मानित किया गया।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow