बाल ग्रो एजुकेशन समाजसेवा संस्था के द्वारा रिठिया ग्राम पंचायत में बच्चों को कापी कलम, व्हाइट बोर्ड, टाट पट्टी, का किया गया वितरण
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विकासखंड के रिठिया गांव में आज रविवार को बाल ग्रो एजुकेशन समाज सेवा संस्था द्वारा बच्चों को कॉपी व कलम व्हाइट बोर्ड टाट पट्टी का वितरित किया गया। बता दें कि बाल ग्रो एजुकेशन संस्था द्वारा बच्चों को मुफ्त में गांव-गांव कोचिंग दी जाती है। इससे जो गरीब तपके के लोग हैं उनके भी बच्चे अच्छे से पढ़ रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष अखिलेश मौर्य ने बताया कि हम लोग यह संस्था पिछले वर्ष शुरू किए हैं और आज हमारी संस्था क्षेत्र के कई गांव में चल रही है। प्रदीप सिंह (कॉन्टैक्टर जल जीवन मिशन) के नेतृत्व में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया और बच्चों में कॉपी और कलम व्हाइट बोर्ड टाट पट्टी का वितरित किया गया है। वहीं ग्राम प्रधान रोमित यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर गरीब का बच्चा पढ़ सके और अपने परिवार को आगे बढ़ा सके।…इसके लिए हम संस्था के माध्यम से गांव-गांव में बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित कुंवर बृजभूषण सिंह, ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के अभिभावकों से भी यह अपील की गई कि अभिभावक समय से अपने बच्चों को ट्यूशन के लिए भेजें। इस अवसर पर मुख्य रूप से संगीता भारती, सविता विश्वकर्मा, इंदलाल भारती सुनिता भारती सत्यवान भारती नाजिया खातून बिनिता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।