जौनपुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी।
परिजनों का कहना है कि पिछले एक माह से उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।जिसकी शिकायत सी ओ शाहगंज से की थी।आज सुबह घर से कुछ दूर पर ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर के मौत की नींद सुला दिया।