Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / कोटा बाजार में मुस्लिम भट्ट राय रहमानी (एमबीआरएस) संस्था की एक आवश्यक बैठक हुई आयोजित

कोटा बाजार में मुस्लिम भट्ट राय रहमानी (एमबीआरएस) संस्था की एक आवश्यक बैठक हुई आयोजित


लालगंज तहसील क्षेत्र के कोटा बाजार में आज रविवार को मुस्लिम भट्ट राय रहमानी (एमबीआरएस) संस्था की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सरकार से मांग की गई कि मुस्लिम भट्ट राय रहमानी बिरादरी को ओबीसी का दर्जा दिया जाए। वक्ताओं ने बताया कि एमबीआरएस संस्था का मूल उद्देश्य यह है कि गरीब बेवाओं की मदद की जाए और अपने समाज को एकजुट किया जाए ताकि आने वाले समय में भट्ट या भांट बिरादरी को एक अलग पहचान मिल सके। वक्ताओं ने शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि जब तक बिरादरी के बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं करेंगे तब तक यह समाज विकास नहीं कर सकता। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के बगैर किसी भी बिरादरी की तरक्की संभव नहीं है इसलिए सभी लोग शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीम आज़मी, प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मोहम्मद सलमान, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद असलम,मोहम्मद इलियास, मुफ्ती नोमान आज़मी, हाफिज मोहमद अफजल, हाफिज अब्दुल हाफिज, राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल कलाम आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा

🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow