थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
प्रमोद कुमार सिन्हा
गाज़ीपुर /पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 86/2024 धारा 304बी/498ए भा0द0वि0 व 3/4 डीपी ACT थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित 01 अभियुक्त मंजीत राजभर पुत्र दुखी राजभर नि0 ग्राम चवरा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को अभियुक्त के घर ग्राम चवरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । उल्लेखनीय है कि वादिनी श्रीमती कौशिल्या देवी पत्नी नन्दू राजभर निवासी ग्राम बिहरा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर के लिखित तहरीर पर थाना कासिमाबाद पर दिनांक 30.04.2024 को मु0अ0सं0 86/2024 धारा 304बी/498ए भादवि व ¾ डीपी एक्ट बनाम मंजीत राजभर आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।